RJD ने कहा- 2% वाला मुख्यमंत्री कैसे बना सकता है?
मुख्नीयमंत्तीरी नीतीश को उपेन्द्र कुशवाहा का जवाब- हमारी पार्टी ही 2-3 बार BJP के संपर्क में गई.
सिटी पोस्ट लाइव : महागठबंधन में शुरू हुआ घमाशान थमने का नाम नहीं ले रहा.पहले से ही सुधाकर सिंह मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं.शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस पर किये गए विवादित टिपण्णी को लेकर JDU आमने सामने है.इस बीच RJD के बड़े कद्दावर नेता और मंत्री आलोक मेहता ने नीतीश कुमार को आईना दिखा दिया है.तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनाए जाने की सवाल पर उन्होंने कहा कि 2% वाला मुख्यमंत्री कैसे बना सकता है? इशारों-इशारों में आलोक मेहता ने यह भी कहा कि RJD में यादवों से ज्यादा हमारी पूछ है.
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर RJD के नेता तो बेचैन हैं ही अब उपेन्द्र कुशवाहा भी नीतीश कुमार के लिए एक चुनौती बन गए हैं. अब दिल्ली में बीजेपी के नेताओं से मुलाक़ात के बाद आज पटना वापस लौटने के बाद शनिवार को उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार को जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि हमारी पार्टी ही दो-तीन बार भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में गई है. फिर बीजेपी के संपर्क से हट गई. पार्टी अपनी रणनीति के हिसाब से जो आवश्यक होता है वह करती है. दरअसल, नीतीश कुमार ने शनिवार को उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कहा था कि दो-तीन बार पहले भी बाहर गए हैं और आए हैं.
ये सच है कि जबतक नीतीश कुमार नहीं चाहेगें तबतक RJD को इंतज़ार करना पड़ेगा.RJD नेताओं को इस बात का अब अहसाश हो चूका है कि नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने के अभियान पर निकलने से पहले तेजस्वी यादव को कुर्सी नहीं सौंपनेवाले.वो मुख्यमंत्री रहते हुए ही विपक्ष को गोलबंद करने का प्रयास करेगें.मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ देने के बाद उनकी अहमियत कम हो जायेगी.जाहिर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के लिए अगले विधान सभा चुनाव तक इंतज़ार करना पड़ेगा.
Comments are closed.