सुशील मोदी के आरोपों पर राजद का पलटवार, कहा-राम नाम से अब काम नहीं चलेगा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में  विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री ने सोमवार को एक ट्वीट कर लिखा कि राजद और वामपंथियों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बनने वाले राम मंदिर के भूमिपूजन का भी स्वागत नहीं किया। राजद सामाजिक न्याय और सेक्युलरिजम, दोनों को धोखा देता रहा। इसपर अब राजद ने पलटवार किया है. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सुशील मोदी पर पलटवार करते हुये कहा कि राजद के लोग और राजद मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का आदर करती है. रामचरित्र मानस पढ़ती है. उनके आचरण का पालन करती है. न कि भाजपा वालों की तरह राम के नाम का राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश करती है.

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी को झारखंड और दिल्ली से राम ने उखाड़ कर फेंक दिया. अब बिहार की बारी है. राम नाम जपना सारा वोट अपना,अब नहीं चलेगा. उन्हें जनता को बताना होगा कि उन्होंने क्या किया है. गरीबों के लिए छात्रों के लिए समाज में दबे कुचले वर्ग के लिए.  वहीं उन्होंने शरद यादव के जदयू में शामिल होने की बात को लेकर कहा कि ऐसी अफवाहें भाजपा वालें ही उड़ा सकते हैं. वे कभी अफवाह उड़ाते हैं कि राजद भाजपा के साथ मिल जाएगी. तो कभी रघुवंश प्रसाद को जोड़ने लगती है. जदयू और भाजपा बस अफवाह ही उड़ाना जानते हैं. काम करना तो उन्हें आता ही नहीं.

बंदना शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article