RJD ने जारी की 21 MLC उम्मीदवारों की लिस्ट, पूर्णिया, समस्तीपुर और नवादा में फंसा पेंच

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आखिरकार आज RJD ने विधान परिषद की 24 में से 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पूर्णिया, समस्तीपुर और नवादा के नाम आज की लिस्ट में नहीं हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की मौजूदगी में महासचिव आलोक मेहता ने यह लिस्ट जारी की है. RJD सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहा है. मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों की घोषणा RJD कार्यालय में आज औपचारिकरूप से कर की गई है.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने संयुक्त रूप से राजद और वामदल के कैंडिडेट का एलान किया. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि फिलहाल समस्तीपुर, पूर्णिया और नवादा सीट से लड़ने वाले उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया जा रहा है. इसकी सूची बाद में आएगी.जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या कांग्रेस के उम्मीदवार इन सीटों पर उतरेंगे? इसपर पत्रकारों से राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि नहीं. इस पर कांग्रेस नहीं बल्कि राजद के ही उम्मीदवार उतरेंगे. चूंकि कैंडिडेट का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है, इसलिए इन सीटों पर उतरने वाले उम्मीदवारों का ऐलान बाद में किया जायेगा.

RJD की लिस्ट:भागलपुर (CPI) – संजय यादव,कटिहार- कुंदन कुमार,सहरसा, मधेपुरा – अजय सिंह,मधुबनी – मेराज आलम,गोपालगंज – दिलीप सिंह,बेगूसराय, खगड़िया- मनोहर यादव,पटना – कार्तिकेय कुमार,भोजपुर, बक्सर – अनिल सम्राट,गया – रिंकू यादव,नालंदा – वीर मनी कुमार उर्फ बीरन यादव,रोहतास – कृष्ण सिंह,औरंगाबाद – अनुज सिंह,सारण – सुधांशु रंजन पांडे,सिवान – विनोद जयसवाल,दरभंगा – उदय शंकर यादव, और पूर्वी चंपारण – राजेश कुमार रोशन उर्फ बबलू देव,पश्चिमी चंपारण – सौरभ कुमार,मुजफ्फरपुर – शंभू सिंह,वैशाली – सुबोध राय,सीतामढ़ी – कब्बू खिरहर और मुंगेर, जमुई, लखीसराय – अजय सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.

Share This Article