RJD राजभवन मार्च के दौरान पुलिस लाठीचार्ज, तेजस्वी बोले- गुंडागर्दी पर उतर गई है सरकार
सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी के आज राज भवन मार्च के दौरान हडताली मोड़ पर आरजेडी समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई. दरसा, आरजेडी समर्थक राज भवन की तरफ बढ़ना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें हडताली मोड़ से पहले ही रोकने की कोशिश की. फिर क्या था आरजेडी कार्यकर्त्ता बैरीकेडिंग तोड़ आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. जब पुलिस ने अचानक लाठीचार्ज किया तो भगदड़ मच गई. आरजेडी कार्यकर्त्ता इधर उधर भागने लगे. थोड़ी ही देर में मैदान खाली हो गया. लेकिन टीवी पर अपने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज होते देख तेजस्वी यादव खुद वहां पहुँच गए.तेजस्वी यादव ने जमकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह से विपक्ष को लाठी के जोर पर धरना प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है, वो चुप नहीं बैठेगें.
तेजस्वी यादव आज के इस राज भवन मार्च में शामिल नहीं होनेवाले थे. आज के इस मार्च का नेत्रित्व आरजेडी सांसद भूल्लो महतो, आरजेडी नेता बिनोद श्रीवास्तव और रामचंद्र पूर्वे कर रहे थे. लेकिन जब पुलिस लाठीचार्ज शुरू हुआ तो भूल्लो मंडल अपनी पार्टी के नेताओं के साथ हडताली मोड़ पर ही धरने पर बैठ गए. थोड़ी देर में तेजस्वी यादव भी वहां पहुँच गए. तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है .चारों तरफ विनाश हो रहा है.सुशासन बाबू अपराधियों को रोकने की बजाय विपक्ष को लाठी के जोर पर चुप कराना चाहते हैं. और सुशासन बाबू अपराधियों को रोकने की बजाय विपक्ष को विरोध करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं.
गौरतलब है कि आज रविवार 04 नवंबर को आरजेडी ने बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ राजभवन मार्च शुरू किया था. बढ़ते अपराध, लूट और भ्रष्टाचार की घटनाओं के विरोध में युवा आरजेडी की तरफ से आयोजित इस मार्च में आरजेडी के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे समेत कई विधायक और सांसद भी शामिल थे.
दोपहर 2 बजे राजद कार्यालय से यह मार्च शुरू हुआ. यह मार्च राज भवन तक होना था .लेकिन हडताली मोड़ पर ही पुलिस ने इसे रोक दिया. तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को एक बड़ा मुद्दा बनाते हुए कहा कि वो चुप नहीं बैठेगें. वो सदन में इसको लेकर मोशन लायेगें.