नहीं सुलझा जिलाध्यक्षों पर पेंच, आनन-फानन में राबड़ी आवास पर बुलाये गये हैं आरजेडी विधायक
सिटी पोस्ट लाइवः 5 फरवरी को आरजेडी के जिलाध्यक्षों के नाम का एलान होना था लेकिन उस दिन जब एलान नहीं हो सका तो यह कहा गया कि चूंकि तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना नहीं पहुंच सके हैं इसलिए जिलाध्यक्षों के नाम का एलान नहीं हो सका। बाद में दूसरी वजह सामने आयी। यह बात सामने आयी कि तेजप्रताप यादव ने लालू से मिलकर पूरी बाजी पलट दी है और अपने करीबियों को जिलाध्यक्ष पद पर बनाये रखने में कामयाब हुए हैं। जिलाध्यक्षों के नाम का एलान अब तक नहीं हो सका है और यह पेंच इतना उलझा है कि तेजस्वी यादव को अपने विधायकों की इमरजेंसी मीटिंग बुलानी पड़ी है।
शनिवार को राबड़ी आवास पर राजद के विधायकों की बैठक बुलाई गई है. अचानक बुलाई गई इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे.बताया जा रहा है इस बैठक के बाद ही जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान होगा. बाताया जा रहा है कि राजद अब 9 फरवरी को जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान करेगी.अंदरखाने से यह भी खबर है कि बैठक में विधान सभा चुनाव को लेकर विधायकों का मन टटोलने की भी कोशिश की जाएगी. बहरहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि इस इमरजेंसी मीटिंग के बाद आरजेडी के जिलाध्यक्षों के नाम का एलान हो पाता है या नहीं।