मानव श्रृंखला में शामिल होकर आरजेडी विधायकों ने लालू-तेजस्वी को दिया झटका

City Post Live - Desk

मानव श्रृंखला में शामिल होकर आरजेडी विधायकों ने लालू-तेजस्वी को दिया झटका

सिटी पोस्ट लाइवः जल जीवन हरियाली पर बनी मानव श्रृंखला में न सिर्फ सरकार में शामिल दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बल्कि खुलकर विरोध करने वाली आरजेडी के कुछ विधायकों ने भी इस श्रृंखला में हिस्सा लिया। जानकारी के मुताबिक जल-जीवन-हरियाली के समर्थन में बनी मानव श्रृंखला में वैशाली में भी पातेपुर से आरजेडी विधायक प्रेमा देवी शामिल हुईं. ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने आरजेडी विधायकों में काफी खुशी का माहौल था.

विधायकों के साथ भारी संख्या में उनके कार्यकर्ता भी शामिल थे. मुजफ्फरपुर के गायघाट सीट से आरजेडी विधायक महेश्वर प्रसाद यादव मानव श्रृंखला में भाग लेने के दौरान काफी उत्साहित दिखें. विधायक जी ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे थे. राजद विधायक महेश्वर प्रसाद यादव मानव श्रृंखला के दौरान कतार में खड़े होकर मुस्कुरा रहे थे. तंज की भाषा में मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं. वे लोग पागल हैं. ऐसा लग रहा था कि विधायक जी पार्टी के आलाकमान को ही निशाने पर ले रहे थे.

Share This Article