RJD MLA ने कहा-निरकुंश हो गई है बिहार सरकार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : सुधाकर सिंह के बाद अब RJD के दूसरे विधायक विजय कुमार मंडल ने अपनी ही सरकार पर हमला किया है. उनका कहना है कि बिहार में सत्ता निरंकुश हो गई है. भोजपुर जिले के दिनारा से आरजेडी विधायक विजय कुमार मंडल और जीवेश मिश्रा की सभी बातें कैमरे पर रिकॉर्ड हो रही थी. इसी दौरान RJD विधायक ने लोहिया का हवाला देकर कहा कि रोटी, पान और सत्ता बदलते रहना चाहिए..नहीं तो सत्ता निरंकुश हो जाती है और रोटी जल जाती है. इसके बाद कैमरे पर मुखातिब होकर विजय मंडल कहते हैं कि आज सत्ता निरंकुश है. इस दौरान बीच-बीच में जीवेश मिश्रा उनकी हां में हां मिला रहे थे.

यह सारा वाकया बिहार विधानसभा के परिसर में हुआ, जहां दोनों विधायक आपस में मिल गए. उसके बाद नीतीश कुमार की आलोचना शुरू हुई. आरजेडी विधायक विजय कुमार मंडल यह भूल गए कि वह सत्तारूढ़ दल में है और उन्होंने भाजपा के पूर्व मंत्री और विधायक जीवेश मिश्रा से जमकर नीतीश कुमार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल दी.जब विजय मंडल बोल रहे थे तो जीवेश मिश्रा मजे लेकर उनकी हां में हां मिला रहे थे. जीवेश मिश्रा को यह इल्म था कि सामने कैमरा है. उन्होंने कहा कि आप ठीक बोल रहे हैं. विजय मंडल कहते हैं कि आप ब्लॉक में चले जाइए, जिला में चले जाइए, क्या स्थिति है? CM के बारे में कहते हैं कि आप समाधान यात्रा में जा रहे हैं, कहीं कोई सुनवाई नहीं है। एक बीडीओ-सीओ किसी की नहीं सुनता है.

जीवेश मिश्रा कहते हैं कि बीडीओ-सीओ तो शरीर पर का कपड़ा नहीं देखता है और गरीबों से पैसा मांग लेता है. विजय मंडल कहते हैं कि इसके जिम्मेवार आप भी हैं. तो जीवेश मिश्रा कहते हैं कि नहीं आप लोग असल जिम्मेदार है. तब विजय मंडल कहते हैं कि इसके सही जिम्मेवार आप ही लोग हैं. 17 साल आप लोगों ने ही उनको रखा है.

Share This Article