लॉकडाउन में अनशन पर RJD विधायक, बाबा रोड के टेंडर में खेल का आरोप

City Post Live

लॉकडाउन में अनशन पर RJD विधायक, बाबा रोड के टेंडर में खेल का आरोप

सिटी पोस्ट लाइव : पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है. इस लॉक डाउन के बीच कोरोना से अलग एक खबर के  पूर्वी चंपारण जिले से आ रही है. यहाँ के  हरसिद्धि-गायघाट सड़क (बाबा रोड) के निर्माण को लेकर पेंच फंस गया है. RJD विधायक हरसिद्धि विधानसभा के गायघाट में बुधवार को एक दिवसीय अनशन सह भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. दरअसल 11.8 किलोमीटर लंबी यह सड़क कुछ महीने पहले पथ निर्माण विभाग (अरसीडी) में चला गया है. जबकि 01 मई को एक अखबार की पृष्ठ संख्या 07 पर जो टेंडर छपा है. उसमें आरडब्ल्यूडी (ग्रामीण कार्य विभाग) का हवाला दिया गया है.

जब कार्यपालक अभियंता, आरडब्ल्यूडी, अरेराज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि टेंडर कैसे छप गया इसकी जानकारी नहीं है. अब उक्त सड़क हमारे विभाग नहीं अरसीडी के अंतर्गत है. बाबा रोड का काम पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) ही कराएगा. राजकिशोर प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, आरसीडी, पूर्वी चम्पारण कि बताया कि हरसिद्धि-गायघाट बाबा रोड पथ अब निर्माण विभाग के अधीन है. आरडब्ल्यूडी इसका टेंडर कैसे निकाल दिया है? वैसे हमने इस सड़क की योजना का प्रस्ताव (डीपीआरओ) विभाग को भेजा है. अभी प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है. प्रस्ताव स्वीकृत होते ही टेंडर की प्रक्रिया होगी.

राजद विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र कुमार राम ने कहा कि अखबार में टेंडर निकालकर भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है. सड़क बुरी तरह जर्जर है. मैंने कई बार विधानसभा में मुद्दे को उठाया. इसके चलते सड़क निर्माण का जिम्मा आरसीडी को मिला है. जिले से आरसीडी विभाग को योजना का प्रस्ताव बहुत पहले भेज दिया गया है. प्रधान सचिव से भी बात हुई है. विधायक श्री राम ने कहा कि जल्द से जल्द योजना की स्वीकृति मिले और टेंडर निकाला जाए. इसी मुद्दे को लेकर विधायक हरसिद्धि विधानसभा के गायघाट में बुधवार को एक दिवसीय अनशन सह भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

Share This Article