शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन मास्क लगाकर सदन पहुंचे आरजेडी के विधायक, डिप्टी सीएम पर साधा निशाना
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल के शीतकालन सत्र के आखिरी दिन आज प्रदूषण को लेकर आरजेडी विधायकों ने अपना विरोध जताया। आरजेडी के विधायक मास्क लगाकर विधानसभा पहुंचे थे, उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर भी निशाना साधा। बिहार विधान परिषद में आज बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन और हरियाली पर विशेष चर्चा हो रही है. सदन शुरू होने के पहले विपक्ष ने चेहरे पर मास्क लगाकर सदन के गेट पर हंगामा किया और सरकार विरोधी नारे लगाए.विधान परिषद पहुंचे सदस्यों ने मास्क लगाकर अलग अंदाज में इस योजना का विरोध किया.
विरोध करने वाले नेताओं में सुबोध राय, रामचन्द्र पूर्वे सहित कई अन्य थे. विपक्षी सदस्यों ने पटना में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि देश भर में सबसे ज्यादा पॉल्यूशन की स्थिति बिहार में ही है. बिहार सरकार में ये विभाग सुशील कुमार मोदी के पास ही है लेकिन 20 सालों में अब तक सुशील मोदी ने कुछ नहीं किया.
आरजेडी नेताओं ने पूछा कि जब पटना की स्थिति बद से बदतर हो रही तब जाकर सरकार को इसकी याद आ रही है. सरकार पर आरोप लगाते हुए विपक्ष के लोगों ने कहा कि सरकारी खजाने को भरने के लिए सरकार यह योजना लाई है. राजद नेता रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि इस योजना में यह भी काम किया जाए कि जल की पवित्रता बची रहे.