हेलमेट पहनकर पहुंचें RJD विधायक, कहा-डर लगता है इसलिए सुरक्षा के लिए पहना हूं

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : आज से बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र की  शुरुआत हो गई है. सत्र की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन से हुई. पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला. राजद के दो विधायक हेलमेट पहनकर विधान मंडल पहुंचे थे. इतना ही नहीं विरोध प्रदर्शन भी हेलमेट लगाकर ही कर रहे थे. राजद विधायक सतीश दास और मुकेश रौशन ने जहां हेलमेट पहनकर विरोध प्रदर्शन किया. RJD और माले के कई विधायकों ने ब्लेक मास्क लगाकर विरोध किया.

उन्होंने कहा कि उन्हें सदन में आने से डर लगता है इसलिए उन्होंने हेलमेट पहन रखा है. बता दें बीते 23 मार्च को विधान सभा के भीतर विधायकों के साथ दुर्व्यवहार के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं माले विधायकों ने ने 23 मार्च को विधान सभा में हुई घटना पर सरकार से माफी मांगने की मांग की. बता दें कि विपक्षी दलों का आरोप है कि बजट सत्र के दौरान बीते 23 मार्च को सरकार के इशारे पर विरोधी दलों के विधायकों के साथ मारपीट की गई थी.

विधान सभा में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सत्र के शुरू होने से पहले पहुंच चुके थे. इस बीच विपक्ष के विधायकों ने कोविड काल के दौरान मृत हुए लोगों के परिजनों को 4 लाख मुआवजा देने की मांग की. हालांकि इस दौरान विधान सभा परिसर में कोविड 19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी होता रहा. RJD, BJP और कांग्रेस के विधायक कई विधायक बिना मास्क पहने नजर आये. गौरतलब है कि इस बार कोरोना के कारण विधानमंडल 5 दिनों तक ही चलेगा.

यही नहीं यह सत्र भले ही छोटा हो, लेकिन काफी हंगामेदार रहने वाला है. विपक्षी दल खासकर आरजेडी और कांग्रेस हमलावार रह सकते हैं. यही नहीं, इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा, ‘हम पहले दिन चाहते हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा विधायकों की पिटाई के मामले पर कार्रवाई नहीं करने पर अपना स्‍पष्‍टीकरण जरूर दें. आखिर कार्रवाई क्यों नहीं की?

Share This Article