सिटी पोस्ट लाइव: आज बिहार विधानसभा में एक बार फिर से नेताओं के बीच जुबानी वार जारी है. विपक्ष जहां एक तरफ सवाल पर सवाल किये जा रहे हैं वहीं सत्ता पक्ष के नेता जवाब देने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में सदन में एक बार फिर से हंगामा शुरू हो गया है. आज राजद दल के विधायक ने मंत्री पर सवाल का गलत जवाब देने का आरोप लगाया है.
दरअसल, बिहार विधानसभा में राजद विधायक ललित यादव ने प्रोडक्शन वाल का निर्माण का सवाल किया गया लेकिन जवाब में सड़क का दिया जा रहा था. मंत्री ने कहा कि सड़क का निर्माण सही तरीके से हो रहा है. इसी को लेकर ललित यादव ने मंत्री पर गलत जवाब देने का आरोप लगाया. वहीं कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम ने विधानसभा में कोरोना के दौरान बिहार के बाहर से लौटे श्रमिकों को रोज़गार देने का मामला उठाया.
वहीं इस पर पलटवार करते हुए मंत्री श्रवण कुमार सहित कई मंत्रियों ने कहा कि, विपक्ष के नेता गलत आरोप लगा रहे हैं. विरोधी दल के नेता जवाब सुनने के लिए तैयार ही नहीं हैं. बता दें कि, कल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा भी नीतीश सरकार पर करारा प्रहार किया गया था और कई सवाल भी खड़े किये गए थे.