तेजस्वी आज कर रहे हैं पार्टी की बैठक, सवर्ण आरक्षण पर तय करेगें अपना स्टैंड

City Post Live

तेजस्वी आज कर रहे हैं पार्टी की बैठक, सवर्ण आरक्षण पर तय करेगें अपना स्टैंड

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में सवर्ण आरक्षण को लेकर सियासत जोरशोर से जारी है. आगामी लोक सभा चुनाव में इसे एक बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में सभी दल जुटे हैं. 6 सितम्बर के सवर्णों के भारत बंद के बाद से सभी राजनीतिक दलों को यह चिंता सता रही है कि कहीं यह मुद्दा उनसे सवर्णों को नाराज न कर दे. आज 11 सितंबर को पटना के राबड़ी आवास पर भी सवर्ण आरक्षण के मुद्दे पर मंथन के लिए एक अहम बैठक बुलाई गई है.

आरजेडी के सूत्रों के अनुसार 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर आज की बुलाई गई बैठक में पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों को बुलाया गया है. आगामी चुनाव की तैयारी समेत कई अहम् मुद्दों पर बैठक बुलाई गई है.सूत्रों के अनुसार आज की इस बैठक में अहम मुद्दा सवर्णों को आरक्षण देने का ही रहेगा. 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर भी चर्चा की उम्मीद है. बिहार में पार्टी को और मजबूती देने पर भी विचार होगा.

गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को भी तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में आरजेडी  नेताओं की एक बैठक हुई थी. इसमें अन्य मुद्दों के अलावा सवर्ण आरक्षण के सवाल पर भी चर्चा हुई थी. बैठक के बाद आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह और शिवानंद तिवारी ने कहा कि 11 सितंबर को आरजेडी के विधायकों, सांसदों और जिलाध्यक्षों की बैठक होगी.इस बैठक में सवर्ण आरक्षण के मामले में पार्टी का रुख तय किया जाएगा. इसी बैठक के बाद आज शाम को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और सवर्ण आरक्षण पर पार्टी का रुख साफ करेंगे.

सवर्णों के आरक्षण पर शिवानन्द तिवारी ने कहा कि जब मैं ही बोल दूंगा तो 11 तारीख को तेजस्वी क्या बोलेंगे. इस मुद्दे पर पार्टी में विचार विमर्श चल रहा है. पार्टी के विधायकों, सांसदों और जिलाध्यक्षों से राय लेने के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा. अंतिम फैसले की जानकारी तेजस्वी यादव ही देंगे.जाहिर है आज की बैठक में आरजेडी का सवर्ण आरक्षण पर स्टैंड सामने आ जाएगा. गौरतलब है कि बीजेपी के सवर्ण नेता समेत तमाम दलित नेताओं ने भी सवर्णों  के लिए आरक्षण की मांग की वकालत की है. कांग्रेस भी सवर्णों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की पक्षधर है.

TAGGED:
Share This Article