City Post Live
NEWS 24x7

राजद में हो सकती है नीतीश खेमे के इस कद्दावर नेता की एंट्री, पिता-पुत्र दोनों थामेंगे लालटेन!

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

राजद में हो सकती है नीतीश खेमे के इस कद्दावर नेता की एंट्री, पिता-पुत्र दोनों थामेंगे लालटेन!

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के रोज बनते-बिगड़ते राजनीतिक समीकरणों के बीच बिहार के राजनीतिक गलियारों से एक बेहद अहम खबर आ रही है। खबर है कि नीतीश कुमार के खेमे के कद्दावर नेता माने जाने वाले बिहार के पूर्व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह़ एक बार फिर खेमा बदलने की तैयारी में हैं। खबर आ रही है कि जेडीयू के बाद वाया हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा एक बार फिर जेडीयू में एंट्री करने वाले नरेन्द्र सिंह अब राजद का दामन थामने की तैयारी कर रहे हैं। दिलचस्प यह है कि जेडीयू छोड़कर जीतनराम मांझी के साथ जाने वाले नरेन्द्र सिंह ने ‘मांझी’ और उनकी पार्टी ‘हम’ से इसलिए बगावत कर दी क्योंकि जीतन राम मांझी एनडीए छोड़कर महागठबंधन का दामन थाम लिया था।

जीतन राम मांझी का साथ छोड़कर नरेन्द्र सिंह एक बार फिर नीतीश कुमार के साथ हो लिए लेकिन अब खबर है कि वे लालू की लालटेन थामने वाले हैं। यहीं नहीं जमुई से उनके पूर्व विधायक बेटे सुमित सिंह भी राजद का दामन थाम सकते हैं। चुनावी मौसम में महत्वकांक्षाएं हिलोर मारती है कयास है कि इन्हीं महत्वकांक्षाओं की वजह से ये दोनों पिता-पुत्र राजद का दामन थामने की तैयारी में है। दोनों लोकसभा का टिकट चाहते हैं और टिकट की यह चाहत इन्हें खेमा बदलने को मजबूर कर रही है और मजबूरी इस हद तक है कि लंबे वक्त तक जिस लालू विरोध का बिगुल फूंकते रहें उसी लालू के दरबार के दरबारी बनेंगे नरेन्द्र सिंह और उनके पुत्र सुमित कुमार सिंह। खबर सूत्रों के हवाले से है, संकेतों और कयासों ने इस खबर को अभी अपुष्ट हीं रखा है थोड़ा इंतजार जरूरी होगा लेकिन कयासों की जो वजह है वो जान लीजिए।

कभी लोजपा के कद्दावर नेता रामा सिंह अब राजद का दामन थाम चुके हैं। कहा भी है कि लालू ने ठोंक के आर्शिवाद दिया है शिवहर से चुनाव लड़ूंगा। कल रामा सिंह और नरेन्द्र सिंह एक साथ एक मंच पर नजर आए। दरअसल 20 फरवरी यानि कल शिवहर में भामाशाह को लेकर कार्यक्रम आयोजित है। इस कार्यक्रम को लेकर कल नरेन्द्र सिंह और रामा सिंह ने साझा प्रेस काॅन्फ्रेंस की। दोनांे नेता जब एक मंच पर नजर आए तो इन कयासों को और मजबूती मिली है। फिलहाल बिहार के राजनीतिक गलियारों में इस खबर को लेकर हलचल है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.