सिटी पोस्ट लाइव: शहाबुद्दीन की मौत के इतने दिनों बाद भी यह मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार की सियासत में अब तक इसे लेकर हलचल मची हुई है. इसी क्रम में राजद नेता सह शिवहर लोकसभा से पूर्व राजद प्रत्याशी सैयद फैसल अली ने हम के राष्ट्रिय अध्यक्ष जीतन राम मांझी पर करारा हमला किया है. उन्होंने कहा कि, जीतन राम मांझी जैसे वरिष्ठ नेता अगर सही में मरहूम शहाबुद्दीन की मौत के विषय पर गंभीर हैं तो वे सरकार से अपील करने के बजाए बिहार सरकार से जांच के लिए अनुशंसा करवाकर केंद्र को भेजने का काम करें.
साथ ही कहा कि, मांझी इस वक्त इस स्थिति में हैं कि वो अगर गंभीरता पूर्वक चाहें तो ऐसा कर सकते हैं और यदि मांझी ऐसा नहीं कर सकते हैं तो कम से कम मरहुम की मौत पर सियासी रोटी न सेंकें. केवल बयानबाजी न करें. डॉ. शहाबुद्दीन साहब की मौत पर जिस प्रकार से भाजपा-प्रायोजित राजनीति कर रही है वह घोर निंदनीय है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र और दिल्ली सरकार पर शहाबुद्दीन के शव को दिल्ली में दफ़नाने को लेकर निशाना साधा। साथ ही कई सवाल भी खड़े किये.
बता दें कि, जीतन राम मांझी ने शहाबुद्दीन की मौत के बाद सरकार से न्यायिक जांच की मांग की थी. उन्होंने ट्विटर के जरिये सरकार से इस मामले में जांच की मांग की थी. इसके साथ शहाबुद्दीन की मौत के बाद आरजेडी के कई नेताओं ने तेजस्वी यादव के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी और राजद विधायक ने इस्तीफ़ा भी दिया था. वहीं, अब एक राजद नेता ने जीतन राम मांझी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उनपर जबरदस्त निशाना भी साधा है.