राजद ने जदयू पर कसा तंज, कहा- जदयू बिहार में 3 नंबर की पार्टी है

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति किसी ना किसी मुद्दे को लेकर अकसर गरमाई हुई रहती है. वहीं जहां एक तरफ बजट को लेकर विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर बनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ अब राजद ने जदयू पर हमला बोला है. दरअसल, बिहार में आरएलएसपी और जेडीयू का जल्द ही विलय होने वाला है. जिसे लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने हमला बोला है.

जेडीयू पर तंज कसते हुए आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि, बिहार में जदयू 3 नंबर की पार्टी बन गई है. तब से लगातार इस प्रयास में लगी है कि किसी भी तरह से बिहार मे दूसरे दलों के नेता को तोड़-मरोड़ कर अपने पार्टी में विलय करा ले और पार्टी को बड़ा कर ले. लेकिन बिहार की जनता नीतीश कुमार को अल्टीमेटम दे चुकी हैं.

साथ ही कहा कि, जिस तरीके से बिहार के लोगों को ठगने का काम की है, उससे बिहार की जानता माफ नही करेगी. जिस तरीके से आरएलएसपी का विलय जेडीयू में कराना चाहती है उससे भी नितीश कुमार को कोई फायदा नहीं होगा. बता दें कि, आज बिहार विधान सभा सत्र के शुरू होने से पहले राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. वहीं माले विधायकों ने भी बिहार में गरीबों को उजाड़ फेंकने के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया.

Share This Article