राजद ने ‘कन्हैया’ पर हमला शुरू कर दिया है, मनोज झा बोले-‘कन्हैया जीतने लायक उम्मीदवार नही’

City Post Live - Desk

राजद ने ‘कन्हैया’ पर हमला शुरू कर दिया है, मनोज झा बोले-‘कन्हैया जीतने लायक उम्मीदवार नही’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की बेगूसराय सीट इन दिनों खासी चर्चा में है क्योंकि यहां मुकाबला ‘कन्हैया और गिरिराज सिंह के बीच है साथ हीं राजद ने तनवीर हसन को भी मैदान में उतारा है। यानि कन्हैया और गिरिराज सिंह के बीच की लड़ाई में तनवीर हसन के रूप में एक तीसरा किरदार भी है। विपक्षी एकता के नाम पर कई दलों के गठजोड़ से बने महागठबंधन ने जब कन्हैया की पार्टी को जगह नहीं दी तो यह सवाल खड़ा हुआ कि क्यों आखिर कन्हैया और उनकी पार्टी को महागठबंधन से अलग रखा गया।

आज राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने इस सवाल का जवाब दिया है। दरअसल यूं कहें कि मनोज झा ने ‘कन्हैया’ पर अपने हमले की शुरूआत कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए मनोज झा ने कहा कि कन्हैया कुमार का कद इतना बड़ा नहीं है कि राजद उनपर दांव लगा दे.

मनोज झा ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन न होने के बीच बेगूसराय से कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी रोड़ा बनी. ऐसा इसलिए भी क्योंकि राजद को कन्हैया से जुड़े कई विवादों के चलते उनके चुनाव जीतने की क्षमता पर संदेह था. मनोज झा ने कहा कि भाकपा-राजद के बीच गठबंधन नहीं हो सकता था क्योंकि राजद अपने उम्मीदवार तनवीर हसन की बेगूसराय में लोकप्रियता और उनके द्वारा किए गए कार्यों के मद्देनजर कोई समझौता करने को तैयार नहीं थी.मनोज झा ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन न होने के बीच बेगूसराय से कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी रोड़ा बनी. ऐसा इसलिए भी क्योंकि राजद को कन्हैया से जुड़े कई विवादों के चलते उनके चुनाव जीतने की क्षमता पर संदेह था.

मनोज झा ने कहा कि भाकपा-राजद के बीच गठबंधन नहीं हो सकता था क्योंकि राजद अपने उम्मीदवार तनवीर हसन की बेगूसराय में लोकप्रियता और उनके द्वारा किए गए कार्यों के मद्देनजर कोई समझौता करने को तैयार नहीं थी.आगे मनोज झा ने कहा कि 2014 के चुनावों में मोदी लहर में भी हमारे उम्मीदवार को लगभग 4 लाख वोट मिले थे और तब से उन्होंने बेगूसराय कभी नहीं छोड़ा. जाहिर है मनोज झा ने यह साफ कर दिया है कि बेगूसराय में कन्हैया को सिर्फ गिरिराज सिंह से हीं नहीं बल्कि राजद के हमलों से भी निपटना होगा।

Share This Article