सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विधान परिषद की 9 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. वैसे तो ईन 9 सीटों में से 3 RJD, 3 सीटें JDU, 2 BJP और 1 सीट कांग्रेस की है. अगर 10 वां उम्मीदवार खड़ा होगा या फिर क्रॉस वोटिंग होगा तभी वोटिंग की नौबत आयेगी वर्ना निर्विरोध सभी चुन लिए जायेगें. आज RJD के तीन उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं. आज ये नामांकन दाखिल करने भी पहुँच गए हैं. इन सीटों पर फारूक शेख, सुनील कुमार सिंह और रामबली सिंह चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया गया है. फारूख शेख जहां मुंबई में कारोबार करते हैं वहीं सुनील कुमार सिंह बिस्कोमान के अध्यक्ष हैं तो रामबली सिंह बीएन कॉलेज पटना में प्रोफेसर हैं.
लेकिन RJD के तीन में से 2 उम्मीदवारों को लेकर अभी से सवाल खड़े होने लगे हैं. प्रोफेसर रामबली सिंह पर पटना के पीरबहोर थाने में इसी साल एक छात्र ने यौन शोषण का आरोप लगा था. इस मामले में केस भी थाने में दर्ज है.बीएन कॉलेज के एक छात्र ने प्रोफेसर रामबली सिंह पर यौन शोषण का प्रयास करने एवं घर चलने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था. लड़की ने आरोप लगाया है कि जब उसने उनके दबाव में आने से इंकार किया तो उसके ऊपर रूपया लेने का झुठा आरोप लगा दिया और कॉलेज कैंपस में मारपीट और गाली-गलौच किया.
छात्र के आवेदन पर पीरबहोर थाने की पुलिस ने 11 मार्च 2020 को केस दर्ज किया है.दरअसल बीएन कॉलेज के पीड़ित छात्र ने अपने ऊपर हुए जुल्म की शिकायत पटना के सिटी एसपी से की थी. इसके बाद उस आवेदन पर सिटी एसपी ने केस दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया.एसपी के आदेश पर पीरबहोर थाने की पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर पर केस नंबर-148/2020 दर्ज किया है.
RJD के विधान परिषद उम्मीदवार और बीएन कॉलेज के प्रोफेसर रामबली सिंह पर पीरबहोर थाने की पुलिस ने 341,323,504 और 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था. अभी भी अनुसन्धान कार्य जारी है.