BJP-JDU की तकरार और सहनी-मांझी के बगावती तेवर से RJD को बड़ी उम्मीद.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :BJP-JDU के बीच जारी तकरार और जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी के बगावती तेवर को लेकर RJD की उम्मीदें बढ़ गई हैं.RJD ने 2022 में तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने का दावा शुरू कर दिया है.RJD प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने कहा है कि RJD सबसे बड़ी पार्टी है और उन्हें लग रहा है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बिहार में 2020 में विधान सभा चुनाव हुआ है और इसके बाद चुनाव 2025 में होगा. लेकिन RJD का दावा है कि इससे पहले नीतीश सरकार टूट जाएगी और इस साल 2022 में तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे.

RJD प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने कहा था कि 15 अगस्त को तेजस्वी यादव गांधी मैदान में झंडा फहराएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लेकिन, इस बार भाई वीरेन्द्र का बयान ऐसे समय में आया है जब तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच राजनीतिक दूरियां घटती दिख रही हैं. तेजस्वी यादव की पार्टी RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कभी JDU नेता उपेन्द्र कुशवाहा से मिलते दिखते हैं तो कभी VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी से.दूसरी तरफ JDU और BJP के अंदर कभी सम्राट अशोक के सवाल पर तो कभी विशेष राज्य के दर्जे, जाति जनगणना और शराबबंदी कानून के सवाल पर तल्ख बयानबाजी हो रही है. तीसरी तरफ NDA के भागीदार VIP सुप्रीमो ने BJP के खिलाफ NDA में रहते हुए जैसे मोर्चा खोल दिया है.

नीतीश सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि जोड़-घटाव से सरकार नहीं बनती. हमने 2020 के चुनाव में सभी को देखा है. उन्होंने कहा कि जिसको जहां जाना है जाए। RJD को मेहनत कहने की नसीहत उन्होंने दी है. उन्होंने कहा कि पांच बार BJP ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाया और आगे भी बनाती रहेगी. मुकेश सहनी से उन्होंने कहा कि सहयोगी हैं सहयोगी की तरह रहें. बाकी जिसको जहां जाने है जाएं.

TAGGED:
Share This Article