सहयोगियों को आरजेडी ने दिया साफ-साफ मैसेज-‘महागठबंधन के बाॅस हैं लालू-तेजस्वी

City Post Live - Desk

सहयोगियों को आरजेडी ने दिया साफ-साफ मैसेज-‘महागठबंधन के बाॅस हैं लालू-तेजस्वी

सिटी पोस्ट लाइवः महागठबंधन में कलह खत्म होती नजर नहीं आ रही है। सीटों की खींचतान में उलझकर हर बार बिखरने वाले महागठबंधन में नेतृत्व के सवाल और सीएम उम्मीदवार को लेकर भी कलह मचती रही है। आरजेडी कई बार कह चुकी है कि महागठबंधन में आरजेडी सबसे बड़ी पाटी है इसलिए तेजस्वी हीं महागठबंधन के नेता हैं और सीएम पद के उम्मीदवार भी लेकिन कांग्रेस, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और वीआईपी पार्टी जैसे दलों को यह मंजूर नहीं है। लेकिन अब आरजेडी ने सहयोगियों को साफ-साफ मैसेज दे दिया है कि लालू और तेजस्वी हीं महागठबंधन के बाॅस हैं और बिहार में महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार भी तेजस्वी हीं होंगे।

आरजेडी की तरफ से महागठबंधन में डेढ़ सौ सीटों पर दावेदारी भी पेश की गई है पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने आरजेडी के तरफ से यह दावा किया है।विजय प्रकाश ने कहा है कि आरजेडी की तैयारी बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों पर है और पार्टी कम से कम 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आरेजड़ी नेता ने कहा है कि लालू यादव ने तेजस्वी के नेतृत्व पर मुहर लगा दी है और महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों को इसे मानना ही पड़ेगा।

आपको बता दें कि इसके पहले आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी तेजस्वी के नेतृत्व को अपने पार्टी का अंतिम फैसला बताया था। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट को लेकर तेजस्वी के नाम को स्वीकार करने से मना करते हुए इस पर चर्चा की जरूरत बताई थी।

Share This Article