आरा के बड़हरा में RJD प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, गाड़ी के शीशे फोड़े, जान बचा कर भागे विधायक

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आरा के बड़हरा विधानसभा से बड़ी खबर सामने आ रही है। बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के बखोरापुर में दो उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गये हैं। आरजेडी विधायक और प्रत्याशी सरोज यादव पर जानलेवा हमला किया गया है।

भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के बखोरापुर में दो उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गए हैं। इससे पहले जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के छीने गांव में राजद प्रत्याशी व विधायक सरोज यादव के वाहन पर पर कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर चलाए थे।

हमले में विधायक को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। वहीं जिले के चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय से बराड़ गांव जाने वाली सड़क का निर्माण नहीं होने से नाराज अधिकतर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। 11 सौ से अधिक वोटरों में से अब तक 85 ने ही मत डाला है।

Share This Article