बेलहर से आरजेडी उम्मीदवार रामदेव यादव जीते, किशनगंज में ओवैसी की पार्टी जीती

City Post Live - Desk

बेलहर से आरजेडी उम्मीदवार रामदेव यादव जीते, किशनगंज में ओवैसी की पार्टी जीती

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में 5 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए वोटों की गिनती अब भी जारी है लेकिन कुछ सीटों पर नतीजे भी सामने आ गये हैं। आरजेडी खेमे में जश्न का माहौल है क्योंकि यहां से आरजेडी उम्मीदवार रामदेव यादव ने जेडीयू उम्मीदवार लालधारी यादव को हरा दिया है। जाहिर तौर पर 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी के लिए यह जीत मायने रखती है। किशनगंज से भी बेहद दिलचस्प तस्वीर सामने आ रही है। यहां एआईएमएम उम्मीदवार कमरूल होदा ने बीजेपी उम्मीदवार स्वीटी सिंह को हरा दिया है। जिस कांग्रेस का गढ़ किशनगंज को माना जाता रहा है उसके उम्मीदवार यहां तीसरे नंबर पर रहे हैं।

इस सीट से बीजेपी की जीत तय मानी जा रही थी लेकिन ओवैसी की पार्टी ने न केवल बीजेपी बल्कि कांग्रेस के भी अरमानों पर पानी फेर दिया. दूसरी ओर बेलहर सीट से राजद के रामदेव यादव ने जेडीयू के लालधारी यादव को हराया है. लालधारी यादव बांका से जेडीयू के सांसद गिरधारी यादव के भाई हैं.किशनगंज में 13 राउंड तक चले मतों की गिनती में कमरूल को ये जीत हासिल हुई वहीं बेलहर में शुरूआती बढत बनाने के बाद लालधारी यादव को हार नसीब हुई.

नाथनगर सीट से भी राजद की राबिया खातून जेडीयू के लक्ष्मीकांत मंडल से 616 वोटों से आगे हैं. बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों के लिए हुए उपचुनाव में मगतगणना का दौर जारी है. पांच विधानसभा सीटों के लिए जारी मतगणना में अब बची हुई तीन सीटों पर भी तस्वीर धीरे-धीरे साफ होने लगी है. एनडीए विधानसभा की पांच में से एक सीट को छोड़कर चारों सीट पर पीछे ही है. एक मात्र समस्तीपुर लोकसभा सीट पर लोजपा के प्रिंस पासवान लगभग निर्णायक बढ़त बना चुके हैं.

Share This Article