आरजेडी का नीतीश कुमार पर वार, नीतीश कुमार को रिटायर करने की मांग

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और साथ ही दुसरे चरण के प्रचार-प्रसार की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 16 जिलों में 71 सीटों के लिए लगभग 54 प्रतिशत मतदान हुआ है. पार्टियों के बीच आरोप-प्रतिरोप जारी है. इसी बीच आरजेडी ने नीतीश कुमार पर ट्विटर पर पोस्ट कर वार किया है.

दरअसल ट्विटर के ज़रिये आरजेडी नीतीश कुमार को रिटायर करने की मांग कर रहे हैं. ट्वीटर पोस्ट में लिखा गया है कि ‘बिहार की वर्तमान दयनीय अवस्था के प्रमुख कारण और बिहार के युवाओं खलनायक नीतीश कुमार जी के सामने नौकरी शब्द का नाम लो तो काटने को दौड़ते हैं.’ युवा शब्द कहो तो लाठीचार्ज करवाते हैं!  अब नीतीश बाबू दिशाविहीन, संकल्पविहीन, शक्तिविहीन, युक्तिविहीन हो गए हैं! अब उन्हें रिटायर करें!

Share This Article