CM नीतीश पर RJD का हमला, राबड़ी-लालू ने ताबड़तोड़ किया ट्वीट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया है. बिहार में नीतीश कुमार के चुनावी शंखनाद करने के बाद अब आरजेडी ने  नीतीश कुमार पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया है. आज राजद सुप्रीमो लालू, राबड़ी देवी और तेजस्वी ने एक साथ सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है. सीएमन नीतीश कुमार पर राजद ने ताबड़तोड़ अटैक किया है. बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार में बहार है, हर 4 घंटे में एक बलात्कार, और हर 6 घंटे में एक हत्या, करवाने वाली सरकार है.

राबड़ी देवी से पहले राजद चीफ लालू यादव के ट्विटर हैंडल से सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया गया है. लालू के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा गया है कि खो गया नीतीश का वो पर्चा, जिसे पढ़कर मांगता बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा, अब तो दर्जा की करता भी नहीं चर्चा क्योंकि डबल इंजन में आती है लज्जा.आज तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश कुमार को चुनौती दे डाली है. तेजस्वी यादव ने आज ट्वीट कर लिखा है कि मेरी चुनौती है कि वो अकेले चुनाव लड़ के दिखा दें.अब देखना ये है कि जेडीयू कैसे आरजेडी को जबाब देता है.

Share This Article