आरजेडी को मंजूर है जेडीयू का चैलेंज, जारी किया 15 साल बनाम 15 साल वाला पोस्टर
सिटी पोस्ट लाइवः ऐसा लगता है जैसे आरजेडी ने जेडीयू के हिसाब दो और हिसाब लो वाला चैलैंज स्वीकार कर लिया है। दरअसल जेडीयू ने जो पोस्टर वार शुरू किया है उसमें वो अपने 15 सालों का हिसाब देने को तैयार है लेकिन आरजेडी के 15 सालों का हिसाब भी मांग रही है। जेडीयू के इस पोस्टर के जवाब में आरजेडी ने भी एक पोस्टर जारी किया है। आरजेडी ने गरीबों का राज अध्े अपराधियों का राज वाला पोस्टर जारी किया गया है. आरजेडी की तरफ से जारी इस पोस्टर में लालू- राबड़ी शासनकाल में बच्चों को पढ़ते हुए दिखाया गया है, वही नीतीश सरकार में रेप और अपराध की घटनाओं को दिखाया गया है.
आपको बता दें कि इससे पहले कल पटना की सड़कों पर जेडीयू की तरफ से पोस्टर लगवाए गये थे. जिसमें 15 साल बनाम 15 साल का हिसाब-किताब मांगा और दिया जा रहा था. पोस्टर के जरिए आरजेडी के 15 साल के शासनकाल की याद दिलाते हुए उसका हिसाब-किताब मांगा जा रहा था वहीं जेडीयू अपने 15 साल के शासन का लेखा-जोखा पोस्टर के जरिए दे रहा था. जेडीयू ने गिद्ध और कबूतर वाला भी एक पोस्टर लांच किया था। जेडीयू दफ्तर के बाहर लगे इस पोस्टर में आरजेडी के 15 वर्षों के शासनकाल को गिद्ध का शासन काल और नीतीश के 15 वर्षोंं के शासनकाल को कबूतर का शासनकाल बताया गया था।