9 जनवरी को अब नहीं होगा RJD का राष्ट्रपति भवन मार्च , लालू यादव की जमानत पर फैसले का इंतज़ार
सिटी पोस्ट लाइव : RJD युवा विंग का 9 जनवरी को दिल्ली में होनेवाला राष्ट्रपति भवन मार्च को रद्द हो गया है.RJD नेता तेजप्रताप यादव ने सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि 11 जनवरी को लालू यादव की जमानत पर आने वाले फैसले को ध्यान में रखते हुए 9 जनवरी को होने वाला राष्ट्रपति भवन मार्च को स्थगित कर दिया गया है. गौरतलब है कि युवा राजद 9 जनवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर से राष्ट्रपति भवन तक मार्च करने वाला था. इस मार्च में तेजस्वी यादव भी शामिल होने वाले थे.
शनिवार को तेजप्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से मिलने गए थे. मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन मार्च को स्थगित कर दिया गया है. क्योंकि इस समय राजद सुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिका पर फैसला आने वाला हैं. इसको देखते हुए यह फैसला लिया गया.
गौरतलब है कि युवा राजद खुद तेजप्रताप यादव की देखरेख में हैं. आरजेडी ने 26 दिसंबर को महाधरना देने के बाद नीतीश और मोदी सरकार के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का एलान करते हुए कहा था कि 9 जनवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर से राष्ट्रपति भवन तक मार्च किया जाएगा.लेकिन अभी इसे स्थगित कर दिया गया है. गौरतलब है कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. 11 जनवरी को कोर्ट का फैसला आनेवाला है.लालू प्रसाद की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सह कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कोर्ट में पक्ष रखा था.