सिटी पोस्ट लाइव : पांच दिनों से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश और नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र से बहाव तेज होने के कारण उत्तर बिहार नदियां उफनाने लगीं हैं। मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरंभगा, सीतामढ़ी में तमाम नदियों के जलस्तर में सोमवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई। झंझारपुर में दूसरे दिन भी कमला लाल निशान के पार रही। मधुबनी के झंझारपुर में योगिया व पद्मा गांव के बीच निर्माणाधीन धौरी पुल के डायवर्सन पर वर्षा का पानी चढ़ जाने से एनएच-104 पर आवागमन बंद हो गया है। वहीं लदनियां का जयनगर से सम्पर्क भंग हो गया है।
इधर, सीतामढ़ी के कटौझा में बागमती लाल निशान से डेढ़ मीटर ऊपर आ गई है। बाढ़ के खतरों को बढ़ते देख सभी जिलों को अलर्ट किया गया है। मधुबनी के झंझारपुर में कमला का पानी खतरे के निशान से ऊपर आ गया है। जबकि नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में अधिक वर्षा के कारण लौकही के बिहुल, तिलयुगा, घोरदह, खरब पाची सहित तमाम नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। जबकि बलानशेर गांव के पास बलान नदी में कटाव अभी जारी है।
नदियों में जलस्तर बढ़ने से लोग दहशत में हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने इन जिलों में अलर्ट जारी करते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व आपदा विभाग के अधिकारियों को तैयार रहने का निर्देश दिया है। आशंका जतायी जा रही है कि नेपाल में अधिक बारिश के कारण अगले दो दिनों में उत्तर बिहार की सभी नदियों के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी होगी। संवेदनशील इलाकों में ऊंचे और सुरक्षित स्थानों को लगातार चिह्नित किया जा रहा है।
मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट