मुज़फ्फरपुर : जिला में सभी नदियां खतरे के निशान के ऊपर, डीएम की समीक्षा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मुज़फ्फरपुर जिला के तीन नदियों में से सभी आज खतरे के निशान को पार कर दिया है और जिला के गायघाट औराई कटरा क्षेत्रों में कई गांव में बाढ़ का पानी भी अब तेजी से प्रवेश कर रहा है। जिला के बागमती बूढ़ी गण्डक के साथ गण्डक नदी के जल स्तर में लगातार जारी वृद्धि से जिला प्रशासन अब अलर्ट मोड में है. राहत के लिए तमाम तरह के संसाधन के साथ सभी जरूरी चीज के लिए आदेश दिया गया है. इसी क्रम में मुज़फ़्फ़रपुर जिला के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह आज गायघाट प्रखण्ड मुख्यालय में पहुंचे, जंहा पर आज उन्होंने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक की.

वहीं बाढ़ की समस्याओं को लेकर थाना, साथ ही स्थानीय अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए । आपको बता दें कि गायघाट में बाढ़ से 6 पंचायत पूरी तरह प्रभावित है. उन्होंने यह बताया कि अभी तक स्थानीय सीओ के द्वारा 7 नावों का परिचालन किया जा रहा है, विभिन्न जगहों पर और 5 पांच नाव की डिमांड की गई है. जिसे कल तक उपलब्ध करवा दिए जाएंगे. साथ ही पॉलीथिन सीट की डिमांड की गई है वो भी दिया गया है. वंही उन्होंने बताया कि प्रभावित पंचायतो में 6 हज़ार की राशि तुरन्त उपलब्ध करवाई जाएगी।

Share This Article