सिटी पोस्ट लाइव : 10 साल बाद जेल से बाहर निकलने के साथ ही RJD के बाहुबली विधान पार्षद रीतलाल यादव विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. दानापुर विधान सभा क्षेत्र में उन्होंने घूम घूमकर प्रचार शुरू कर दिया है.गौरतलब है कि जेल से बाहर आने के साथ ही रीतलाल यादव ने विधान सभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. आज 50 गाड़ियों के काफिले के साथ चुनाव प्रचार कर रहे रीतलाल यादव के खिलाफ दानापुर थाने में मामला दर्ज हो गया है.उनके खिलाफ आपदा और महामारी एक्ट के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
दानापुर के थाना प्रभारी संदीप कुमार सिन्हा के अनुसार लॉकडाउन में 50 गाड़ियों के काफिले के साथ चुनाव प्रचार करने, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के चक्कर में रीतलाल फंस गए हैं.गौरतलब है कि रीतलाल दानापुर ईलाके के सबसे बड़े आतंक माने जाते हैं.पुरे ईलाके में उनके नाम का सिक्का चलता है.जेल में रहते हुए भी RJD ने उन्हें विधान परिषद् में भेंजा.अब वो सीधे विधान सभा पहुँचने की तैयारी में जुटे हैं.रीतलाल के बाहर आ जाने से बीजेपी विधायिका आशा सिन्हा की चुनौती बढ़ गई है.
गौरतलब है कि रीतलाल यादव के खिलाफ तीन दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं.हत्या, अपहरण, रंगदारी के कई संगीन अपराधों के इस आरोपी के जेल से बाहर निकल जाने से बीजेपी विधायिका आशा सिंहा की मुश्किलें बढ़ गई हैं.रीतलाल भले ही अपराधी हैं लेकिन अपनी बिरादरी के युवाओं के लिए हीरो है.धन बल हर तरह से वह अपने विरोधी आशा सिंहा पर भारी है.सूत्रों के अनुसार इसबार RJD ने उसे अपना उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला ले लिया है.