गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर ने बढाई लोगों की मुसीबत, बेगूसराय सहित कई जिलों में घुसा पानी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में भारी बारिश के चलते सूबे में एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालत बनते जा रहे हैं. बारिश के चलते राज्य की कई नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं पिछले दो दिनों में नेपाल में हुई भारी बारिश ने भी गंगा नदी सहित कोशी नदी का जलस्तर बढ़ा दिया है. नतीजा कई जिलों के गांव कस्बों में पानी भर गया. बता दें बेगूसराय में गंगा नदी में लगातार जल स्तर बढ़ने के कारण तेघड़ा प्रखंड के बरौनी पंचायत-2 के वार्ड संख्या-9, 10, 12 में पानी प्रवेश कर गया है. पानी का दवाब और पानी की तेज़ धार में बांध और गांव को जोड़ने वाली तीन ईंट सोलिंग सड़क पानी में बह गयी है. जिस कारण सैकड़ों परिवारों का मुख्य सड़क से सम्पर्क टुट गया है.
गांव के लोग जान जोखिम में डालकर टूटे सड़क में पानी के बीच से होकर रास्ता पार करने को मजबूर हैं लोगों का आरोप है कि 3 दिनों से लगातार पानी बढ़ रहा है आज सड़क भी टूट गई , घरों में पानी प्रवेश कर रहा है, लेकिन कोई भी प्रशासन के लोग देखने तक नहीं आए हैं. गंगा के पानी में लगातार बढ़ोतरी से खेतों में लगे पशु चारा, फसल और सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा है. गाँव से बाजार जाने वाली सड़क टूट जाने के कारण लोगों को आने जाने में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं छपरा, गोपालगंज और लखीसराय में हालात बिगड़ने के संकेत आने शुरू हो गए हैं. छपरा शहर में जहां गांगा का पानी घुसने लगा है, वहीं गोपालगंज में दर्जनों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. लखीसराय के कई पंचायतों में सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बाढ़ के पानी के कारण बर्बाद हो गई है. गंगा में लगातार हो रही वृद्धि से दियारा में पहले ही बाढ़ का पानी तबाही मचा रहा है, अब पानी छपरा के शहरी इलाके में प्रवेश करने लगा.
बता दें केंद्रीय जल आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि राज्य में बारिश के चलते कई नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है जिससे बाढ़ की हालत और बिगड़ सकती है. हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक कई नदियों के जलस्तर में कमी होने की भी संभावना जताई गई है.
सुमित कुमार की रिपोर्ट