बगावत मंहगी पड़ सकती है तेजप्रताप यादव को, कार्रवाई को लेकर पार्टी पर बढ़ रहा दबाव

City Post Live - Desk

बगावत मंहगी पड़ सकती है तेजप्रताप यादव को, कार्रवाई को लेकर पार्टी पर बढ़ रहा दबाव

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को राजद और उसके बड़े नेताओं से बगावत मंहगी पड़ सकती है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि जिस तरीके तेजप्रताप यादव ने खुली बगावत छेड़ रखी है और बिहार की कई लोकसभा सीटों पर अपनी हीं पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार उतारने और उनके समर्थन का एलान किया है उससे पार्टी के ज्यादातर नेता नाराज हैं और पार्टी पर तेजप्रताप यादव के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बना रहे हैं। खबर है कि राजद के लिए बागी बन चुके लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पर कार्रवाई हो सकती है.

सोमवार की देर शाम लालू-राबड़ी मंच बनाकर पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने वाले तेजप्रताप से पार्टी का एक बड़ा तबका खासा नाराज है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के फैसले के खिलाफ जाने पर अब तेजप्रताप के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बन रहा है. पार्टी के सभी बड़े नेता तेजप्रताप के रवैये से परेशान हैं.

Share This Article