बिहार से खुलनेवाली पूजा स्पेशल ट्रेनों के समय में हुआ संशोधन, देखें नया शेड्यूल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के दानापुर सिकंदराबाद के साथ-साथ कई स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. कई ट्रेने बिहार में पूजा को लेकर चलाई गयी थी ताकि बिहार के बाहर रहनेवाले बिहारवासियों को अपने घर आने में किसी तरह की परेशानी ना हो, लेकिन अब इनके समय सारिणी में बदलाव किये गए है.

खबर के मुताबिक, पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार का कहना है कि गाड़ी संख्या 02791 सिकंदराबाद दानापुर पांच दिसंबर से सिकंदराबाद से सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर खुलेगी. तो वहीं नागपुर, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज, वाराणसी डीडीयू होते यह ट्रेन दूसरे दिन शाम छह बजे दानापुर पहुंचेगी. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 02792 दानापुर सिकंदराबाद दैनिक विशेष गाड़ी सात दिसंबर से दानापुर से दिन के सवा 12 बजे खुलेगी. विभिन्न स्टेशनों से होते यह ट्रेन अगले दिन रात साढ़े नौ बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

नयी समय सारिणी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 09045 सूरत छपरा स्पेशल ट्रेन दो दिसंबर से सूरत से सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर खुलने लगी है. दूसरे दिन यह ट्रेन नवापुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मिर्जापुर होते शाम छह बजकर 35 मिनट पर छपरा पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 09046 छपरा सूरत स्पेशल ट्रेन छपरा से छह दिसंबर से सुबह नौ बजे खुलेगी और अगले दिन यह ट्रेन शाम चार बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी.

वहीं गाड़ी संख्या 01060 छपरा एलटीटी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार, गुरुवार व शनिवार को छपरा से सुबह पौने छह बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 01059 एलटीटी छपरा स्पेशल ट्रेन एलटीटी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर खुलेगी. इस तरह से गाड़ियों के समय को बदला गया है. इससे पहले भी ठंड को लेकर गाड़ियों के समय में बदलाव किये गए थे ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

Share This Article