बाढ़ से सुरक्षा और कोरोना से बचाव को लेकर संजय झा ने की समीक्षा बैठक.
मंत्मरी ने कहा-मधेपुरा मेडिकल कॉलेज की कमियां जल्द दूर होंगी, बाढ़ से निबटने की है पूरी तैयारी.
सिटी पोस्ट लाइव :मानसून को लेकर अभी से बिहार सरकार बाढ़ से निबटने की तैयारी में जुट गई है.जल संसाधन मंत्री संजय झा ने मंगलवार को प्रभारी मंत्री के नाते मधेपुरा जिले में कोरोना व बाढ़ पूर्व तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा की. मंत्री ने कहा कि मानसून में बाढ़ से लोगों की सुरक्षा और जान-माल के नुकसान को कम से कम करने के लिए सरकार तत्परता से काम कर रही है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि उनके क्षेत्र में बाढ़ से सुरक्षा के लिए यदि कोई महत्वपूर्ण सुझाव हो तो उसे मेल या वाट्सएप के जरिए मुझे भेज दें, जल संसाधन विभाग उन पर उचित कदम उठाएगा.।
जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने कोरोना और बाढ़ से सुरक्षा के लिए जिले में किए गए इंतजामों की विस्तृत जानकारी दी.संजय झा ने कहा कि मधेपुरा में जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना कोसी क्षेत्र के विकास के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विशेष लगाव के कारण संभव हो सका है.इस अस्पताल में उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है. इसलिए इस अस्पताल में यदि कुछ कमियां हैं, तो जिला पदाधिकारी उनकी सूची बनाकर भेजें. सरकार के स्तर से उसे प्राथमिकता के आधार पर दूर कराया जाएगा.
समीक्षा बैठक में संजय झा ने मेडिकल कॉलेज में स्थापित हो रहे ऑक्सीजन प्लांट तय समय सीमा में शुरू करने का भी निर्देश दिया.समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी के अलावा जिले के सांसद, विधायक एवं विधान पार्षद भी जुड़े थे.उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से सुरक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण जरूरी है. टीकाकरण को लेकर कुछ लोग समाज में भ्रांतियां भी फैला रहे हैं. जिला प्रशासन को चाहिए कि इस संबंध में भी लोगों को सावधान एवं जागरूक करें.
होम आइसोलेशन के मरीजों को फोन पर एक्सपर्ट चिकित्सकों की सलाह नियमित रूप से मिलने की व्यवस्था को और बेहतर बनाने का निर्देश मंत्री ने डीएम को दिया. उन्होंने शादी जैसे सामाजिक आयोजनों को कुछ समय के लिए टालने के सीएम के अनुरोध पर लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए.उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं, मरीजों के लिए ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है. मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में लोगों को बेहतर इलाज सुगमता पूर्वक मिल रहा है. जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है.
Comments are closed.