सिटी पोस्ट लाइव :. बिहार के बड़े होटल कारोबारी और ठेकेदार गब्बू सिंह के कई ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं. गब्बू सिंह बिहार के कई वरिष्ठ आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) अधिकारियों के काले धन को अपने बिजनेस में इन्वेस्ट करता आ रहा है. इन लोगों को वह अपने बिजनेस का मुनाफा भी देता रहा है. सूत्रों के अनुसार इनमें से कुछ अधिकारी रिटायर्ड हो चुके हैं वहीं कुछ अभी भी सेवा में हैं.अब इनकम टैक्स ऐसे अधिकारियो को जल्द इनकम टैक्स की ओर से नोटिस भेजा जाएगा. जानकारी के मुताबिक कई ऐसे अधिकारी है, जिनका काला धन इनके यहां से सफेद करने का सबूत इनकम टैक्स को मिला है.
जांच सिर्फ बिहार तक ही सिमित नहीं रहा.जैसे-जैसे कागजात इनकम टैक्स मिल रहा है उससे जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है.मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले की जांच में अब ईडी (ED) भी इन्वॉल्व होगी. इनकम टैक्स सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले की जांच कई राज्यों तक जा सकती है. दरअसल जांच के दौरान पैसे के लेनदेन का भी मामला सामने आया है. ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले की जांच जल्द शुरू कर सकता है.
गब्बू सिंह के यहां शुक्रवार को इनकम टैक्स की कई टीमों ने दर्जनों ठिकानों पर दबिश दी थी. अब तकरीबन 36 घंटे खत्म होने के बावजूद भी अभी भी गब्बू सिंह के कई ठिकाने और उनसे जुड़े लोगों के यहां सर्च ऑपरेशन जारी है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को इनकम टैक्स की टीम को गब्बू सिंह के ठिकाने से मिले कई अहम दस्तावेज के बाद जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है.