रिटायर्ड 1984 बैच के IPS अधिकारी रवींद्र कुमार बने BSSC के नए अध्यक्ष
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार ने रिटायर्ड IPS अधिकारी रवींद्र कुमार को एक बहुत अहम् जिम्मेदारी सौंपी है. रवींद्र कुमार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) का अध्यक्ष बनाया गया है. रवींद्र कुमार, संजीव सिन्हा की जगह लेंगे. गौरतलब है कि 1984 बैच के आइपीएस अधिकारी रहे रवींद्र कुमार डीजी होमगार्ड एवं अग्निशाम सेवाएं के पद से नवंबर में रिटायर हुए थे.
बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी रवींद्र कुमार सेवानिवृत हो गए. 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी रवींद्र कुमार एडीजी (मुख्यालय) डीजी निगरानी, सेंट्रल रेंज डीआईजी, पटना के एसएसपी समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं.हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के कुंडी के मूल निवासी रवींद्र कुमार की गिनती बिहार के चर्चित आइपीएस अधिकारियों में रही है. वह एडीजी (मुख्यालय), डीजी निगरानी, सेंट्रल रेंज डीआइजी, पटना के एसएसपी समेत कई महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुके हैं. अपराधियों को सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल कराने की रणनीति बनाने में उनकी अहम भूमिका रही है.
गौरतलब है कि अपने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए रविन्द्र कुमार ने कहा था कि पुलिस का कार्य लोगों की सेवा करना करना होता है. उन्होनें कहा कि पुलिस सेवा में आने से पहले केवल एक बार ही बिहार आए थे. मैंने पूरी निष्ठा, लगन और ईमानदारी से सेवा करने का भरपूर प्रयास किया और लोगों का विश्वास जीतने में सफलता रहा.अब सरकार ने उनके अच्छे काम का ईनाम दे दिया है.