बिहार में दारोगा भर्ती का रिजल्‍ट जारी, 6 लाख में लगभग 48 हजार कैंडिडेट पास

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस में दारोगा पद के लिए हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. बिहार पुलिस में SI और सार्जेंट के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई PT प्रारंभिक लिखित का रिजल्ट जारी हो गया है. मालूम हो कि दारोगा के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों के लिए 26 दिसम्बर को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें लगभग 6 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने सफल अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है.

पीटी की परीक्षा में कुल 47900 कैंडिडेट सफल घोषित किये गये हैं. इस परीक्षा में छह लाख 87 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. बिहार पुलिस के दारोगा पोस्ट के लिए पीटी परीक्षा 26 दिसंबर को हुई थी. पीटी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनको विभिन्न कारणों से परीक्षा में डिसक्वालीफाई किया गया है. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 80 हजार से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। दोनों शिफ्टों की परीक्षा में 433271 अभ्यर्थियों को रिजल्ट जारी करने योग्य पाया गया. इन अभ्यर्थियों में 265681 ने 30 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए। जबकि 167590 अभ्यर्थियों ने 30 फीसदी से कम मार्क्स हासिल किए. प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जायेगा.

Share This Article