सिटी पोस्ट लाइव : हम पार्टी के पूर्व कार्यकारी बिहार प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह मुन्ना जीतनराम मांझी का साथ छोड़ दिया है. इसके साथ ही उन्होंने लोजपा का दामन थाम लिया है. उन्होंने एक पत्र जारी करते हुए कहा कि मैंने आज हम पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया। इस पत्र के माध्यम से मैं आप का और पिता तुल्य आदरणीय जीतन राम माँझी जी का मुझे सदैव अपना स्नेह देने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं. उनके स्नेह ने मुझे पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता , 2015 में नवादा विधान सभा से प्रत्याशी और हम पार्टी का बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था।
महोदय मैंने अपना जीवन दलित , पिछड़ों , कमजोर व गरीब लोगों की आवाज़ बनने में बिताया है और आगे भी ऐसा करना चाहता हूँ। बिहार के मौजूदा हालात में बिहार के हक़ में लड़ाई लड़ते हुए मुझे चिराग पासवान जी दिख रहे हैं और मैं उनकी लड़ाई में उनके साथ रहना चाहता हूँ ताकि बिहार को फ़र्स्ट बनाया जा सके। आज बिहार के लिए आवाज़ उठने के लिए कई ताक़तें चिराग पासवान जी का वध करना चाहती है। मैं उनका वध होते नहीं देख सकता मैं बिहार के लिए उनके साथ लड़ूँगा।
मैं पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया हूँ और यह वचन देता हूँ की व्यगतिगत रूप से आप के हर ज़रूरत में खड़ा रहूँगा।मेरे आने वाले दिनो में जो संघर्ष बिहार को फ़र्स्ट बनाने में आएगा उसमें मैं आप के शुभकामनाओं का आकांशी हूँ। गौरतलब है कि इनदिनों बिहार में तोड़जोड़ की राजनीति तेज है. जहां लोजपा के कभी नेता रहे महेश्वर सिंह आरजेडी में शामिल हुए तो वहीं अब धीरेंद्र सिंह मुन्ना लोजपा में शामिल हो गए.