नई सरकार के गठन के साथ ही फेरबदल शुरू, सचिव पद से हटाये गये वर्णवाल
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में नई सरकार के गठन के साथ ही ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल शुरू हो गयी है। हेमंत सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के सचिव रहे सुनील कुमार वर्णवाल को उनके पद से हटा दिया है। सोमवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई।जारी आदेश के अनुसार अब वे कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग में योगदान देंगे। सुनील कुमार वर्णवाल 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे मार्च 2015 से मुख्यमंत्री के सचिव के पद पर तैनात थे। साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त प्रभार में भी थे।