बिहार में कोरोना से दूसरी मौत, 55 साल के व्यक्ति की मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सिटी पोस्ट लाइवः भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शनिवार को कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत के बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई आई है।बताया जा रहा है कि भागलपुर जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 55 साल के एक मरीज की मौत शनिवार को हो गई थी। वहीं आज पटना से उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल मायागंज में 55 साल के एक व्यक्ति का इलाज चल रहा था. सारण के रहने वाले इस शख्स की मौत शनिवार की रात हो गई थी और अब उसका टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है.बताया जा रहा है कि भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी में 25 मार्च को उसका इलाज किया गया था. बाद में उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया 27 मार्च को मृतक का सैंपल टेस्ट के लिए पटना भेजा गया था. लेकिन रिपोर्ट आने के पहले ही शनिवार की रात उसकी मौत हो गई.
अब पटना के आईजीआईएमएस से उसका रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक रामचरित्र मंडल ने इसकी पुष्टि की है.बता दें मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वाले की संख्या बढ़कर 2 हो गई है। इससे पहले मंगेर के एक 37 वर्षीय मरीज की मौत पटना एम्स में हो गई थी। उसकी भी रिपोर्ट मौत के बाद ही पॉजिटीव आई थी।
Comments are closed.