सिटी पोस्ट लाइव: आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बीजेपी कार्यालय के अटल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दीप जलाकर और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी की मौजूदगी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान किया गया. उनके महिला मोर्चा द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
वही सम्मान एवं सदस्यता ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया है. इस दौरान उपमुख्यमंत्री रेणु देवी मीडिया से मुखातिब हुई. इस दौरान उन्होंने मीडिया से महिला सशक्तिकरण की बात कही. वहीं गिरिराज सिंह द्वारा दिए गए बयान के बाद से हलचल मची हुई है. रेणु देवी ने गिरिराज सिंह के बयान पर कहा कि, किसी को उसकी गलती को लेकर मारना कोई समस्या का समाधान नहीं है. मेरा मानना है कि हम सबको बैठकर हर इस मामले का समाधान करना चाहिए.
साथ ही यह भी कहा कि, हम सभी मनुष्य हैं और कहीं न कहीं गलती हो सकती है. लेकिन भाईचारे के साथ ही आपस में रिश्ता बना कर ही इस तरह के किसी भी समस्या का हल कर सकते हैं. बता दें कि, बीजेपी के फायरब्रांड नेता ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि, सांसद, विधायक, मुखिया, डीएम, इन सभी का कर्तव्य जनता की सेवा करना है. अगर वे आपकी बात नहीं सुनते हैं तो बांस उठाकर उनके सिर पर दे मारिए.