डेली पैसेंजर्स के लिए राहत भरी खबर, पटना से बक्सर और मोकामा के लिए MEMU शुरू

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना से बक्सर और मोकामा के बीच सफर करने वाले दैनिक यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने आज से दो नयी मेमू ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। इन ट्रेनों में यात्रा के दौरान कोविड 19 को लेकर जारी सुरक्षा गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसके तहत बिना मास्क के किसी भी यात्री को ट्रेन में सवार नहीं होने दिया जाएगा।

ईसीआर के सीपीआरओ राजेश कुमार के मुताबिक पटना और बक्सर एवं मोकामा और दानापुर के बीच एक-एक जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जाना है। रेलवे द्वारा पैसेंजर ट्रेन चलाने से त्‍योहारी सीजन में आमलोगों को राहत मिलने की उम्‍मीद है।

दानापुर रेल मंडल में जिन दो नयी ट्रेनों का परिचालन आज से शुरू किया गया है उनमें 03217 मोकामा-दानापुर मेमू स्पेशल – यह मेमू स्पेशल 63217 मोकामा-दानापुर मेमू पैसेंजर के टाइम टेबल पर चलेगी। यह मोकामा से 06.05 बजे खुलकर 09.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।वहीं 03218 दानापुर- मोकामा मेमू स्पेशल – यह मेमू स्पेशल 63218 दानापुर मोकामा मेमू पैसेंजर के टाइम टेबल पर चलेगी। यह दानापुर से 17.55 बजे खुलकर 21.30 बजे मोकामा पहुंचेगी।

वहीं 03261 पटना-बक्सर मेमू स्पेशल – यह मेमू स्पेशल 63261 मेमू पैसेंजर के टाइम टेबल पर पटना और बक्सर के बीच चलेगी। यह पटना से 18.30 बजे खुलकर 23.45 बजे बक्सर पहुंचेगी। वहीं 03262 बक्सर-पटना मेमू स्पेशल – यह मेमू स्पेशल 63262 मेमू पैसेंजर के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार बक्सर और पटना के बीच चलेगी। यह बक्सर से 04.55 बजे खुलकर 08.55 बजे पटना पहुंचेगी।

बिहार समेत पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है, लेकिन चुनाव और पूजा के दौरान यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। इसके तहत लोकल ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है। इससे पहले 18 अक्तूबर से गया-पटना रेलखंड पर दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है।

Share This Article