सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में अग्नि पीड़ित परिवारों को रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा राहत सामग्री दिया गया है। इसको लेकर आज समाहरणालय से डीएम अरविंद कुमार वर्मा और रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने राहत सामग्री से लोड वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दरअसल बछवारा प्रखंड के चमथा गांव में 3 दिन पूर्व आग लगने से करीब 10 घर जलकर राख हो गया था इन परिवारों को जिला प्रशासन के द्वारा सरकारी राहत के रूप में सामग्री दी गई थी लेकिन अब रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री दी गई है.
रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा सभी पीड़ित परिवारों को कंबल त्रिपाल बर्तन और घरेलू सामग्री का किट बनाकर भेजा गया है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि अग्नि पीड़ितों को सरकारी राहत तो दिया ही गया है लेकिन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा घरेलू सामान दिया गया है। रेड क्रॉस सोसाइटी हमेशा आपदा के समय लोगों की मदद करती है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट