भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, इन पांच जिलों में तेज हवा के साथ होगी बारिश
सिटी पोस्ट लाइवः भीषण गर्मी से त्राहिमाम कर रहे लोगों को अब थोड़ी राहत मिल सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बिहार के पांच जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के पांच जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद के लिए अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले कुछ घंटों में बिहार के इन पांच जिलों तेज हवा के साथ वर्षा हो सकती है। अलर्ट में कहा गया है कि हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने अलर्ट में बताया है कि इन जिलों को छोड बिहार के बाकी स्थानों पर मौसम में कोई परिवर्तन नहीं होगा।बता दें कि बीती रात राजधानी पटना में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई थी।