सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस में दारोगा के 1717 पदों के लिए हुई प्रारंभिक लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। मुख्य लिखित परीक्षा के लिए 29359 सफल अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। बहाली के लिए विगत 11 मार्च व 15 अप्रैल को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। बता दें कि दरोगा बहाली में सरकार ने महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत पद पहले से आरक्षित कर रखा है।
आयोग द्वारा घोषित दारोगा की प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में सामान्य वर्ग से 12,240 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। जिसमें 5600 महिलाएं हैं। जबकि अनुसूचित जाति वर्ग से 4100 पुरुष व महिलाएं उत्तीर्ण हुई हैं। जिसमें केवल महिलाओं की संख्या 1900 है। इसी तरह अनुसूचित जनजाति वर्ग में 120 महिला व पुरुष, पिछड़ा वर्ग से 2280 पुरुष व महिलाएं तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 3860 पुरुष व महिलाओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।
बता दें कि राज्य में होने वाली दरोगा बहाली के लिए लिखित परीक्षा में राज्य भर से कुल चार लाख, 28 हजार, 200 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें तीन लाख, 59 हजार, 932 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा में भाग लिया था। इनमें 10,044 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें- www.bpssc.bih.nic.in