नालंदा कॉलेजिएट में प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली, प्रशासन ने लिया संज्ञान

City Post Live - Desk

नालंदा कॉलेजिएट में प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली, प्रशासन ने लिया संज्ञान

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां एक तरफ बिहार के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होने के लिए एक से बढ़कर एक योजनाओं को धरातल पर ला रहे हैं. इतना ही नहीं छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उन्हें उच्च शिक्षा मुहैया कराई जा रही है. बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित कॉलेजिएट प्लस टू में यहां के विद्यालय प्रशासन के द्वारा गरीब असहाय छात्रों से प्रैक्टिकल के नाम पर 300-400 रुपया अवैध उगाही की जा रही है.

इतना ही नहीं जिन छात्र से के द्वारा पैसे नहीं दी जा रही है उन्हें नंबर काट लेने की भी धमकी दी जाती है. आखिर शिक्षा विभाग के सरकारी साहब प्रैक्टिकल के नाम पर,एडमिट कार्ड के नाम पर, कुछ उगाही और वसूली तो करेंगे ही. क्योंकि आख़िर इन सरकारी रहनुमाओं के बच्चे जो प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं और बेचारे गरीब असहाय उन सरकारी विद्यालय में पढ़ते हैं. लेकिन इस मामले को नालंदा जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने गंभीरता से लिया है और उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा किसी भी विद्यालय में प्रैक्टिकल के नाम पर राशि लेने का निर्धारण नहीं है और यदि इस तरह का कार्य कॉलेजिएट विद्यालय प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है तो यह एक अपराध है और इस पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट

Share This Article