बिहार में टूटा रिकॉर्ड, 6 डिग्री तक गिरा पारा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में भीषण ठंड का कहर शुरू हो गया है. गुरुवार को प्रदेश के अलग-अलग शहरों में तापमान 6 डिग्री तक नीचे चला गया. मौसम विभाग (Metrological Department) के अनुसार गुरुवार बिहार में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. साल 2022 की समाप्ति से पहले बिहार में ठंड (Cold In Bihar) ने इस सीजन का अब तक का सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है. राज्य के लगभग 18 जिलों में न्यूनतम तापमान में 5 से 6 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. औसत न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री के बीच में रिकॉर्ड किया गया है.

लगातार पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की वजह से उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में ठंड में बेतहाशा वृद्धि हुई है . मौसम शुष्क होने के साथ हवाओं में नमी की वजह से भी ठंड में वृद्धि हुई है. पछुआ हवाएं सतह से डेढ़ किलोमीटर ऊपर और 9 से 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है.बिहार के पूर्णिया ,भागलपुर ,गया, मुजफ्फरपुर, पटना समेत कई जिलों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से जनजीवन पर भी असर पड़ने लगा है. ठंड के साथ-साथ कोहरे की दोहरी मार पड़ रही है. सुबह के वक्त आकाश में घने कोहरे भी छाए रह रहे हैं.

मौसम पिछले 48 घंटे से खराब है. मौसम खराब की वजह से दर्जनों ट्रेनें रि शेड्यूल हो गई हैं .कोहरे और ठंड की वजह से हवाई सेवा पर भी असर पड़ रहा है और विजिबिलिटी 100 से भी नीचे पहुंच गई है.मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले 72 घंटे में ठंड में और व्यापक वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही आकाश में कई इलाकों में घने कोहरे भी छाए रहने की संभावना है. ठंड की वजह से सबसे ज्यादा गरीबों की परेशानी बढ़ गई है. लोग चौक चौराहों पर जिला प्रशासन के अलाव के इंतजार में हैं. इस बार नए साल के अवसर पर यानि 1 जनवरी को भीषण ठंड रहने का अनुमान है.

Share This Article