वीरांगना फूलन देवी स्मृति प्रतीक चिन्ह प्राप्त करने के तीस हजार से ज्यादा ऑर्डर मिले

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने पार्टी की तरफ से मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि, वीरांगना फूलन देवी जी के शहादत दिवस को और भी भव्य बनाने हेतु पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने वीरांगना फूलन देवी जी के आदर्शो को, उनके संघर्षों को, माताओं बहनों को सशक्त करने के उनके प्रयास को भारत वर्ष के कोने-कोने तक पहुंचाने हेतु एक मुहिम की शुरुआत की हैं. जिसके तहत कोई भी व्यक्ति / महिला , वीआईपी पार्टी के वेबसाइट पर ऑर्डर कर वीरांगना फूलन देवी जी के स्मृति चिन्ह को निःशुल्क प्राप्त सकता / सकती हैं।

आगे पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा है , अभी वीआईपी पार्टी के वेबसाइट ( www. vipparty.in) पर 50 हजार से ज्यादा ऑर्डर आ चुके हैं। इतने कम समय के अंतराल में देश भर से इतने ज्यादा स्मृति चिन्हों को प्राप्त करने की प्रबल इच्छा जो देश की जनता ने दर्शाई है , इससे यहीं जाहिर होता है की वीरांगना फूलन देवी जी का संघर्ष उनका बलिदान, लोगों के मन में उनके प्रति सच्ची श्रद्धा आज भी जीवित है, हजारों लाखों देशवासियों के लिए दिल में वीरांगना फूलन देवी आज भी जीवित हैं और हमेशा रहेगी।

Share This Article