तेजस्वी की सलाह पर जेडीयू का रिएक्शन-‘गरीबों की हकमारी वाली संपत्ति दान कर दीजिए’

City Post Live - Desk

तेजस्वी की सलाह पर जेडीयू का रिएक्शन-‘गरीबों की हकमारी वाली संपत्ति दान कर दीजिए’

सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट के दौरान भी बिहार की सियासत गर्म है। हांलाकि इसकी तपिश कुछ वक्त के लिए ठंडी जरूर हुई थी जब विपक्ष और कोरोना संकट में सरकार के साथ खड़ा नजर आ रहा था लेकिन अब विपक्ष के तेवर तल्ख हैं। खासकर आरजेडी सरकार पर हमले का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है हांलाकि जेडीयू भी हर हमले का जवाब दे रही है। तेजस्वी यादव के सामने कई मांग रखी है जिसकों लेकर अब जेडीयू ने तेजस्वी पर पलटवार किया है।

नेता प्रतिपक्ष की सलाह पर जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘सलाह देने के लिए धन्यवाद, सरकार लगातार काम कर रहीहै ये आप भी बिहार के बाहर रहकर देख पा रहे होंगे.! एक सलाह है आप अपने किए हुए पाप को कम कर सकते हैं. आपने जो गरीबों के हक मार कर करोड़ों की संपति कमाई है उसे दान कर दीजिए.! बिल्कुल टू इन वन काम है ये। पाप भी कम और लोगों को भी मदद.!’

आपके बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा था कि-‘वक्त की दरकार, जनहित में हमारी पुकार। जनता है लाचार, हर संभव सुनवाई करे सरकार। तीन माह के बिजली बिल माफ हो। छात्रों की तीन माह की फीस माह हो। गैर राशन कार्डधारियों को भी आर्थिक सहायता मिले। प्रवासी कामगारों तक राशन-भोजन की व्यवस्था हो। बेरोजगारों को विशेष आर्थिक सहायता भत्ता मिले। जनप्रतिनिधियो के अलावा उच्च अधिकारियों के वेतन में भी कटौती हो। गरीबों और प्रवासी मजदूरों के राशन एवं राशि भुगतान में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हो। प्राथमिकता पर इसमें पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।’

Share This Article