सिटी पोस्ट लाइव : 1 मार्च से पार्टी के सदस्यता अभियान चलाने की JDU नेता आरसीपी सिंह के ऐलान का अब क्या होगा.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्म दिन के मौके पर इस अभियान की शुरुवात करने का ऐलान आरसीपी सिंह ने किया था.लेकिन नीतीश कुमार ने साफ़ कर दिया है कि पार्टी के अंदर किसी तरह का सदस्यता अभियान राष्ट्रीय अध्यक्ष की मर्जी के बगैर नहीं चलाया जा सकता. सदस्यता अभियान अपने समय से चलेगा. मेंबरशिप का नया ड्राइव हर 3 साल में शुरू होता है. उसका समय कुछ दिन में आ जाएगा. यह काम राष्ट्रीय अध्यक्ष को करना है. जब समय आएगा सदस्यता अभियान शुरू कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि आरसीपी सिंह के इस ऐलान के बाद JDU के नेता आरसीपी सिंह और राष्ट्रिय अध्यक्ष ललन singh के बीच विवाद बढ़ गया था.अब नीतीश कुमार के इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बीच के विवाद के ख़त्म हो जाने की उम्मीद है.दोनों नेताओं के बीच जारी लड़ाई के बीच पहलीबार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुलकर सामने आए हैं. नीतीश कुमार ने साफ कर दिया की पार्टी में कहीं कोई विवाद नहीं है. सदस्यता अभियान राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की इजाजत से ही चलाई जाएगी.
आरसीपी सिंह 11 फरवरी को पटना आए थे और कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए बड़े भोज का आयोजन किया था. उसी भोज में उन्होंने यह ऐलान किया था कि 1 मार्च मुख्यमंत्री को नीतीश कुमार के जन्मदिन के अवसर पर पूरे बिहार में उनके विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाएंगे. इस दौरान सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा और लक्ष्य रखा गया कि 4 लाख नए लोगों को पार्टी से जोड़ें. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अगले ही दिन यानी 12 फरवरी को साफ कर दिया कि ऐसे किसी अभियान के बारे में पार्टी को जानकारी नहीं है.
नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि पार्टी के अंदर कोई भी विवाद नहीं है. ललन सिंह और आरसीपी सिंह सभी एकजुट हैं. नीतीश कुमार ने कहा – यदि कोई सोच रहा है कि ललन सिंह और आरसीपीसी में कोई बात है, तो यह उसका भ्रम है. ऐसी कोई बात नहीं है. यह लोगों की गलतफहमी है. इन दोनों नेताओं में इधर-उधर कुछ भी नहीं है. बहुत लोग बहुत तरह की भाषा बोलते हैं, इसलिए इसमें कोई बात ही नहीं है.