बलियावी से भिड़ने वाले आरसीपी सिंह को ‘हम का चैलेंज, हिम्मत हो तो गिरिराज सिंह से भिड़िए
सिटी पोस्ट लाइवः धारा 370 का विरोध करने वाले जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी और जेडीयू महासचिव आरसीपी सिंह आपस में भिड़ गये हैं। दोनों के बीच वार-पलटवार का खेल चल रहा है। जेडीयू के इन दोनों नेताओं की आपसी लड़ाई अब हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा भी कूद पड़ी है। ‘हम’ ने इस पूरे मामले में गुलाम रसूल बलियावी का समर्थन किया है।
‘हम’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि जेडीयू महासचिव आरसीपी सिंह बलियावी के सहारे मुसलमानों को बेईज्जत कर रहे हैं। दाढ़ी और टोपी वालों से जेडीयू के नेताओं को नफरत है और गुलाम रसूल बलियावी को दाढ़ी रखने और टोपी लगाने की सजा मिल रही है। दानिश रिजवान ने कहा कि ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का स्पष्ट मानना है कि पार्टी किसी भी हाल में किसी भी मुसलमान की बेईज्जती बर्दाश्त नहीं करेगी और सीएम नीतीश कुमार को भी इस मामले में अपना पक्ष रखना चाहिए और उन्हें बताना चाहिए कि क्या जेडीयू मुसलमानों को बेईज्जत करने वाली पार्टी बनकर रह गयी है।