सिटी पोस्ट लाइव : आज केन्द्रीय मंत्री JDU के बड़े नेता आरसीपी सिंह पटना में पत्रकारों से बातचीत करेगें.सूत्रों के अनुसार कि वे उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी के साथ चुनावी तालमेल नहीं होने को लेकर अपनी भूमिका को लेकर उठ रहे तमाम सवालों के जवाब दे सकते हैं. इस प्रेस वार्ता पर JDU के नेताओं और कार्यकर्ताओं की निगाहें टिकी हुई हैं कि आरसीपी सिंह प्रेस वार्ता में अपने ऊपर लगे आरोपों पर क्या बोलेंगे.
उतर प्रदेश विधानसभा चुनाव में JDU और भाजपा के बीच गठबंधन नहीं होने के बाद आरसीपी सिंह निशाने पर हैं. JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह हों या उपेंद्र कुशवाहा – इन नेताओं ने इस बात को लेकर आरसीपी सिंह पर इशारों में बड़ा सवाल खड़ा किया था. उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ गठबंधन करने की जिम्मेदारी दी गई थी, कैसे और क्यों नहीं हुआ गठबंधन, इसका जवाब आरसीपी सिंह को देना चाहिए. यही नहीं, आरसीपी सिंह पर ये भी आरोप लगा कि अगर सही समय पर उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर पार्टी को बता देते तो JDU को तैयारी करने का ज्यादा वक्त मिलता और JDU ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ती. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसका JDU को घाटा हुआ है.
अपने ऊपर लगे आरोप पर जवाब देने के लिए आरसीपी सिंह पटना पहुंच चुके हैं और उन्होंने आज शुक्रवार को एक महत्त्वपूर्ण प्रेस वार्ता बुलाई है. एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. संसद का सत्र खत्म होने के बाद दिल्ली प्रवास से पटना पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने जो कहा वह बेहद महत्वपूर्ण है. RCP सिंह ने कहा कि जदयू कार्यकर्ताओं का मान करने वाली पार्टी है और यही हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सिद्धांत है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने भी माना है कि नीतीश कुमार सही मायने में समाजवादी नेता हैं, बाकी लोग समाजवादी के नाम पर परिवारवादी हैं. इससे सभी नेताओं को सीख लेनी चाहिए. आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबके नेता हैं और जदयू के सभी कार्यकर्ता उनका परिवार है.